बस्ती मिनी मैराथन में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ हजारों युवाओं ने लिया हिस्सा

यह मिनी मैराथन  नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत -जिलाधिकारी 


विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित


बस्ती।  बस्ती मिनी मैराथन में हजारों युवाओं ने रन फॉर नेचर में हिस्सा लिया । छः राज्यों से आये प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ आठ किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया, तो पूरा शहर का माहौल उत्सवनुमा हो गया। इस मिनी मैराथन में सभी आला अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों के साथ ही साथ आम जनमानस ने भी उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभाई।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आयोजित बस्ती मिनी मैराथन के रन फॉर नेचर को काबीना मन्त्री श्रीराम चौहान , सांसद हरीश द्विवेदी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं सदर विधायक दयाराम चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
बस्ती मिनी मैराथन की इस दौड़ में बालिका वर्ग में  किरन चौहान ने प्रथम, नीतू यादव ने द्वितीय एवं  विनीता गुर्जर बरेली तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में सुनील कुमार प्रथम, प्रदीप कुमार द्वितीय एवं विजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा महिला एवं पुरूष वर्ग में सात- सात प्रतिभागियों को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। विजयी प्रतिभागियों को प्रदेश के उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान, सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय, रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। विजयी प्रतिभागियों को मेडल , प्रमाण पत्र और दो हजार एक सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा कठिन परिश्रम के साथ लगातार आयोजित किया जा रहा यह मिनी मैराथन निश्चित रूप से नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत है। प्रदेश के मन्त्री श्रीराम चौहान ने कहा कि नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ बस्ती मिनी मैराथन के माध्यम समाज में अलख जगाने का कार्य कर रहा है , जो स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए युवाओं की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।  सांसद हरीश द्विवेदी ने नौजवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ ने भारी संख्या में युवाओं को एक साथ लाकर युवाओं के अन्दर स्वस्थ स्पर्धा की भावना पैदा करने के साथ ही पर्यावरण के खतरे से निपटने का संकल्प लिया है।
कार्यक्रम में सुनील सिंह, आशुतोष मिश्र, विवेक मणि त्रिपाठी को, ऋतिकेश सहाय, अभिषेक पाण्डेय , प्रवीण और समर्पण को, अभिषेक ओझा, नवीन त्रिपाठी, गौरव, गणेश , निलेश, सुनील यादव, वैभव, धर्मेन्द्र , पंकज, अमृत वर्मा, अभिनव उपाध्याय, विमल, अमित पाण्डेय, अशोक तिवारी, नवीन, अभिषेक ओझा, रत्नेश विश्वकर्मा, अंकिता शुक्ल, मोनिका सिंह , अभिनव श्रीवास्तव, रिषभ राज, सुनील , अनूप, देवेश श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव और ओमकार चौधरी ने भागीदारी निभाते हुए अपने अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन किया ।
कार्यक्रम में योगदान देने के लिए श्रीनेत ग्लोबल स्कूल , श्री राम पब्लिक स्कूल, उर्मिला एजूकेशन एकेडमी , प्रेम बाबू सुमित्रा देवी स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी , सीडीए एकेडमी, गोविन्द राम सक्सेरिया इण्टर कालेज ,एएआरएस केआईसी बल्ली पट्टी, सीएमएस बस्ती, पैरामाउंट एकेडमी, औद्योगिक विकास इ0 का0 बिहरा, राजकीय कन्या इण्टर कालेज बस्ती, राम निहोर सिंह इ0 का0, सावित्री सिंह स्मारक इ0 का0, चतुर्भुज इ0 का0, जनता शिक्षा निकेतन, लक्ष्य एकेडमी, विजय प्रताप इण्टर कालेज, सूर्या पब्लिक कान्वेंट,जागरण पब्लिक स्कूल को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।



और नया पुराने