बस्ती। डॉ. राजेन्द्र सिंह 'राही' कृत 'बस! कुआनों बह रही है' का विमोचन 1 दिसम्बर दिन रविवार को प्रेस क्लब में दिन में 1 बजे से होगा। प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. परमात्मानाथ द्विवेदी के साथ ही पूर्वान्चल के अनेक वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी हिस्सा लेंगे। इसी क्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। डॉ. राजेन्द्र सिंह 'राही' ने बताया कि विमोचन अवसर पर डा. रामदल पाण्डेय, डा. रघुवंशमणि त्रिपाठी, अष्टभुजा शुक्ल, के साथ ही अनेक समीक्षक, साहित्यकार, कवियों को आमंत्रित किया गया है।