ऐश्वर्यराज सिंह ने रालोद के सदस्यता अभियान की समीक्षा किया

जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर पार्टी संवेदनशील -राधेश्याम चौधरी


बस्ती। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक राजभवन में सोमवार को हुई जिसमें पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय युवा महासचिव ऐश्वर्यराज सिंह ने सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुये 6 दिसम्बर से पहले ही पूरा विवरण जमा करने का निर्देश दिया। उन्होने जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी से कहा कि सदस्यता अभियान की पूरे प्रदेश में समीक्षा चल रही है। अभियान सम्पन्न होने पर प्रदेश में नई कार्यकारिणी का गठन होगा और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष तेज किया जायेगा। इससे पहले जनपद की समस्याओं जैसे गन्ना मूल्य बकाये के भुगतान, अपराधों में वृद्धि, पराली जलाने पर किसानों के उत्पीड़न आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष ने कहा जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर पार्टी संवेदनशील है। जल्द ही रणनीति तय की जायेगी। बैठक में राय अंकुरम श्रीवास्तव, वकास अहमद, द्वारिका सिंह, रहमान, रामसुमेर, बब्बू खान, उदयभान यादव, फजलुर्रहमान, सुजीत कुमार शुक्ला, रवि शुक्ला, बबलू पाण्डेय, श्रीराम मौर्या, लालचंद, केपी जायसवाल, डब्लू सोनकर, सामइन फारूकी आदि मौजूद रहे।



 


 


और नया पुराने