बस्ती। आगामी 30 सितम्बर को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की पत्रावलियों के निस्तारण के लिए बैंक द्वारा मेंगा कैम्प आयोजित कराने का निर्देश सीडीओं अरविन्द पाण्डेय ने दिया है। वे विकास भवन सभागार में बैंकर्स सेन्सटाइजेशन कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि सीसीएल की 298 पत्रावलियॉ तथा 2000 नये स्वयं सहायता समूह का खाता खोलने के लिए पत्रावलियॉ जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं में लम्बित है। उन्होने कहा कि इस बीच 10 दिनों के भीतर ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी इन पत्रावलियों की कमियों को दूर करायेंगे। आवश्यक प्रपत्र संलग्न करेगें तथा बैंक से सम्पर्क करके उसे पूर्ण करायेंगे। मेंगा कैम्प में सभी समूह के सदस्य उपस्थित होकर कार्यवाही पूर्ण करायेंगे। उन्होने कहा कि दरिद्रनारायण की सेवा ही भारत सरकार तथा राज्य सरकार की सर्वोच्य प्राथमिकता है। गरीबी उन्मूलन कराने में आजीविका मिशन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए इसको प0 दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर योजना संचालित है। सीडीओं ने कहा कि आने वाले समय में इन स्वयं सहायता समूहों से ही बैंक का व्यापार संचालित होगा। उन्होने कहा कि भारत सरकार की गाइड लाईन के अनुसार गॉवों में गरीबी उन्मूलन के लिए आजीविका मिशन महत्वपूर्ण है। उ0प्र0 में गॉधी जयन्ती के अवसर पर लगातार 36 घण्टे विधान मण्डल का सत्र आहूत है, जिसमें गरीबी उन्मूलन चर्चा का प्रथम विषय निर्धारित किया गया है। नाबार्ड के जिला प्रबन्धक एम सरन ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के सभी सदस्यों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित करें, जिससें 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम पर उनका जीवन सुरक्षित हो जाता है। उन्होने कहा कि आजीविका मिशन आधी आबादी को सशक्तिकरण करने का माध्यम है।
जिला विकास अधिकारी उपायुक्त, आजीविका मिशन अजीत श्रीवास्तव ने कहा कि समूह का खाता खुलवाने में बैंक तत्परता बरतें। जितनी जल्दी उनका खाता खुल जायेगा, उन्हें तीन माह बीतने पर बैंक सीसीएल स्वीकृत करेगें। वित्तीय वर्ष बीतने के पूर्व हमें शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होने अनुरोध किया कि प्रत्येक ब्रांच एक स्वयं सहायता समूह को गोद लें।कार्यशाला में लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, लखनऊ से मिशन समन्वयक शैलेन्द्र त्रिपाठी, सभी बैंक के जिला समन्वयक, बैंक सखी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन सरिता वर्मा ने किया।