अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गांधी जयंती  के कार्यक्रम निर्धारण को लेकर बैठक

बस्ती। अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र की अध्यक्षता में गॉधी जयन्ती 02 अक्टूबर के कार्यक्रम के निर्धारण की बैठक तहसील सभागार में सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व की भॉति प्रातः 06.00 बजे से 07.00 बजे तक विभिन्न स्कूलों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेंगी तथा सरकारी एवं अर्धसरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण प्रातः 08.00 बजे होगा। कार्यालयों में महात्मा गॉधी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेंगा।
 अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी दिलाने में गॉधी जी का मुख्य योगदान है। विश्व में यह चर्चा होती है कि गॉधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक है, हमेशा प्रासंगिक रहेंगे उनके विचारां को हमे अपनाकर आगे बढना चाहिए। गॉधी जयन्ती को धूमघाम से मनाये तथा बढ चढकर कार्यक्रम में हिस्सा लें एवं उनके विचारों को आगे बढायें। पैदल चाल प्रतियोगिता का कार्यक्रम प्रातः 09.00 बजे से, समस्त शिक्षण संस्थाओं में चित्रकला, भाषण, सुलेख, आर्ट एंव खेलकूद का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से, जिला कारागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता प्रात :10.00 बजे से 11.00 बजे तक, बाल सुधार गृह में फल वितरण का कार्यक्रम 11.30 से 12.30 बजे तक आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।  इस बैठक में जनपद के विशिष्ट नागरिक के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सदर श्रीप्रकाश शुक्ल, जगदम्बा सिंह, सीओ रूधौली एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगण जनपद स्तरीय अधिकारीगण एंव कार्यक्रमों के संयोजक, पत्रकार आदि उपस्थित थे।       


और नया पुराने