आज का संदेश
भगवान सब कुछ करेंगे कारण कि वे सर्वेश्वर हैं। कर्तुं, अकर्तुं, अन्यथाकर्तुं हैं। सर्वसमर्थ हैं। ऐसी कोई वस्तु नहीं जो भगवान दुनिया में न कर सकें और जो न दे सके, वो सर्वात्मा है, वो सब जानते हैं। भगवान जो करेंगे निज इच्छा से ही करेंगे वो अच्छा ही करेंगे। प्रभु की इच्छा के ऊपर विश्वास रखो। जीवन मे धूप और छाँव तो आते ही रहेंगे। भगवान जो करते हैं अच्छा ही करते हैं ऐसा विश्वास हृदय में दृढ़ होना चाहिये।
Tags
धर्म अध्यात्म